रुपाली सक्सेना,बरेली-रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्लांट एंड साइंस विभाग की ओर बॉटेनिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है। इसका उपयोग शोध कार्यों के लिए किया जाएगा। शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने गार्डन का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग के शिक्षकों को शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया।

कुलपति प्रो. केपी सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में करीब सात एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे बॉटेनिकल गार्डन को देखा। उन्होंने प्लांट एंड साइंस विभाग के शिक्षकों से कहा कि शोध के लिहाज से यह गार्डन काफी महत्वपूर्ण है।
इसमें उन दुर्लभ पौधों को रोपित किया जाए, जिन पर शोध से कुछ नई और महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हो सकती हों।
उन्होंने गार्डन में तैयार उस ढांचे को भी देखा, जिसमें पानी से काई और उससे पौधे बनने का चक्र बना है। कुलपति ने इसकी प्रशंसा करते हुए इस तरह के और भी कार्य कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. वीपी सिंह, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, प्रो. संजय गर्ग, प्रो. योगेंद्र प्रसाद, प्रो. जेएन मौर्य, प्रो. अमित सिंह, तपन कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षक कल्याण कोष से करीब एक करोड़ रुपये का फर्नीचर खरीद लिए जाने पर रूटा की ओर से पूर्व कुलपति के खिलाफ राज्यपाल से शिकायत की गई है। रूटा के महामंत्री डॉ. टीएच चौहान ने पत्र में कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो इसमें पूर्व कुलपति सहित कई शिक्षकों की भूमिका सामने आएगी।