
सुलतानपुर/अंजलि सिंह। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को उत्तर प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति के बारे में अर्मयादित बयान देना महंगा पड़ा गया। अमेठी पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को नियत की गई है।
यह दिया था अर्मयादित बयान
दरअसल, प्रदेश के दौरे पर आए आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने किसी अन्य जिले में अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें वहां परिसर में कुत्ते के बच्चे घूमते दिखे। रविवार को पड़ोसी जनपद अमेठी के जगदीशपुर में भ्रमण के दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कह दिया कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इंसानों के बच्चे तो पैदा ही होते हैं साथ ही यहां…. पैदा होते हैं। यह बात भाजपाइयों को नागवार लगी। अमेठी के जगदीशपुर थाने में हरपालपुर गांव निवासी शोभनाथ साहू ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। वहां कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सोमवार की शाम एमपी-एमएलए जज पीके जयंत की अदालत में पेश किया।