पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ। पुलिस कार्रवाई के विरोध में लोग जमकर नारे और पत्थरबाजी कर रहे है। हड़ताल के दौरान व्यवसाय बंद रहे और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े जिससे घरों- मस्जिदों में भी लोग प्रभावित हुए।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। लोग बिजली बिलों पर लगाए गए ‘अन्यायपूर्ण’ टैक्स का जमकर विरोध करते हुए सड़कों पर उतर गए है। कशमीरियों ने शाहबाज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गुस्से में पाकिस्तानी फौज पर जमकर पत्थर बरसाए। लोगों के बेकाबू गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी, लेकिन तब भी हलात सामान्य नहीं हुए।