Site icon Uttar Pradesh Jagran

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अल्पावधि के संस्कृत भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

        चित्रकूट,21 दिसंबर 2024। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण सत्र श्रृंखला के अन्तर्गत हिन्दी भवन में संपन्न हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज विभागाध्यक्ष डा.कमलेश थापक ने अपने विशेष व्याख्यान में संस्कृत भाषा के महत्व और रोजगार दिग्दर्शन पर प्रकाश डाला। इस मौके डॉ थापक ने बताया कि दस दिवसीय इस संभाषण सत्र का संचालन राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से दस दिनों की अल्पावधि में ही संस्कृत भाषा में वार्तालाप करने की योग्यता प्राप्त हो जाएगी। डा. थापक ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्र की संस्कृत भाषा सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रति अभिरुचि और उनके निर्देश पर संस्कृत भाषा के सत्रों का आयोजन विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा,जिससे संस्कृत और भारतीय संस्कृति को लोग भली-भांति जान सकें।।
Exit mobile version