ग्रामोदय महोत्सव का दूसरा दिन
योग,खेल, बौद्धिक, ललित कला, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने आकर्षक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किए
राजभवन के सचिव अमरपाल सिंह रहे मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने किया अध्यक्षता
चित्रकूट, 9 फरवरी 2024। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे ग्रामोदय महोत्सव के दूसरे दिन योगाभ्यास और राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में राजभवन मध्य प्रदेश के सचिव अमरपाल सिंह आईएएस बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जय सिंह नगर की पूर्व विधायिका श्रीमती प्रमिला सिंह विशिष्ट अतिथि रही। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अध्यक्षता की। योग प्रशिक्षक गण डॉ तुषार कांत शास्त्री, डॉ दिलीप सिंह, डॉ गणेश गुप्ता, डॉ सुनील श्रीवास, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ रमेश सिंह आदि रहें। नाना जी उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रस्तुत योग प्रदर्शन के अनुशासित कार्यक्रम की सराहना मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा योग को दैनिक जीवन में अंगीकार कर करना चाहिए।
बौद्धिक प्रतियोगिता
ग्रामोदय महोत्सव में बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत आज हिंदी भवन में रामराज्य की अवधारणा: मूल्य एवम प्रतिमान विषय को लेकर निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अखिलेश कुमार शिवहरे रहें।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के क्रम में विवेकानंद सभागार में एकल नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें दीप निला प्रथम, सुधांशु शुक्ला द्वितीय, आकांछा त्रिपाठी तृतीय स्थान और मीनाक्षी गर्ग, प्रत्यांशी द्विवेदी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
ललित कला प्रतियोगिता
ललित कला प्रतियोगिता के क्रम में विवेकानंद ओपन आडिटोरियम और व्यासायिक कला भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें ललित कला के विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ प्रसन्न पाटकर ने किया
खेल प्रतियोगिता
खेल प्रतियोगिता के क्रम में खेल परिसर में संपन्न कबड्डी, बैडमिंटन, बालीबाल आदि प्रतियोगिताओ में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने सहभागिता कर दर्शकों की वाह वाही अर्जित किया। विनोद कुमार सिंह, धनंजय सिंह, विजय सिंह ने संयोजन किया।