Site icon Uttar Pradesh Jagran

सल्तनत बहादुर पी जी कालेज मेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस “नारी उत्थान और विकास” हुई परिचर्चा

आज दिनांक 21 -3-2024  को सल्तनत बहादुर पी जी कालेज बदलापुर जौनपुर में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महादेवी वर्मा के नारी उत्थान और विकास हेतु अमिय तुल्य विचारों की परिचर्चा हुई।
ध्यातव्य है कि आगामी 26 मार्च को महादेवी वर्मा जी की जयंती है। फाल्गुन माह महादेवी वर्मा जी की जयंती का माह है।
कार्य क्रम के अध्यक्ष वर्तमान प्रबंधक श्री श्याम सिंह जी , मुख्य अतिथि वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह,  मुख्य वक्ता प्रोफेसर डी के पटेल (विभागाध्यक्ष हिंदी) , विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर ब्रजेन्द्र सिंह जी ( पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र) विशिष्ट वक्ता डा रोहित सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर ( हिंदी विभाग) विशिष्ट वक्ता डा शशिबाला सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी विभाग) आभार ज्ञापन हेतु उपस्थित हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा रेखा मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति एवं अभिप्रेरणा युक्त    वक्तव्य से समसामयिक नारी एवं महादेवी वर्मा का साहित्य नामक परिचर्चा सफल हुई। कार्य क्रम का संचालन मिशन शक्ति संयोजक डा पूनम श्रीवास्तव ने किया। कार्य क्रम में सरस्वती वंदना काजल उपाध्याय और रजनी यादव बी ए द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने किया। स्वागत गीत छात्रा श्रद्धा मिश्रा ने किया

Exit mobile version