Site icon Uttar Pradesh Jagran

महाकुंभ से रोडवेज की हर दिन हो रही आठ से 10 लाख की कमाई

गाजीपुर। प्रयागराज में महाकुंभ से रोडवेज की बल्ले-बल्ले है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए लगी बसों से डिपो की आमदनी औसतन दो से तीन लाख रुपये तक बढ़ गई है। डिपो को किसी दिन आठ लाख तो किसी दिन 10 लाख तक की आय हो रही है।
राज्य सड़क परिवहन निगम के डिपो की दिसंबर में दो करोड़ 47 लाख 75 हजार 226 रुपये आय हुई थी। इसके बाद जनवरी में इसमें और इजाफा हुआ।

13 जनवरी से महाकुंभ शुरु होने के बाद डिपो की बल्ले-बल्ले है। बेड़े में शामिल 71 बसें ऑन रोड हो जाने के बाद इनके नियमित संचालन से डिपो का आय बढ़कर दो करोड़ 52 लाख 82 हजार 434 पहुंच गई। इस महीने भी विशेष स्नान तिथियों पर हजारों लोगों के स्नान के लिए प्रयागराज जाने के कारण डिपो की शानदार आय हुई है। 15 फरवरी तक डिपो ने एक करोड़ 49 लाख 97 हजार की आय की है। महाकुंभ शुरू होने से पहले डिपो की रोजाना आय जहां छह-साढ़े छह लाख थी, वहीं इन दिनों कभी 8 तो कभी 10 लाख रुपये रोजाना हो रही है।

स्थानीय डिपो के संचालन प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दाैरान पिछले एक माह से डिपो की आय में इजाफा हुआ है। किसी दिन आठ तो किसी दिन 10 लाख तक की आय हो रही है।

Exit mobile version