Site icon Uttar Pradesh Jagran

रावली अपार्टमेंट की 10 वीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड एडीजे की बेटी की मौत ,पिता ने दामाद पर बेटी को छत से फेंककर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर.

लखनऊ के पीजीआई इलाके में स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10 वीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड एडीजे की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत …..
पिता ने दामाद पर बेटी को छत से फेंककर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर……
   लखनऊ के गोमतीनगर विशेष खंड निवासी रिटायर्ड एडीजे  एसपी तिवारी की बेटी प्रीति पीजीआई इलाके में स्थित दस मंजिला अरावली एन्क्लेव की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर डी-11/404 में पति रविंद्र द्विवेदी, बेटे विश्वम (11) और आञ्जनेय  (3) के साथ रहती थीं …..
    बुधवार को प्रीति संदिग्ध हालात में अपार्टमेंट की छत से गिर गईं ….. उनकी मौके पर ही हो गई मौत …..
  घटना की सूचना पाकर प्रीति के पिता एसपी तिवारी भी पत्नी इंदिरा के साथ पहुंचे …….
    प्रीति के पिता एस पी तिवारी ने बताया कि रविंद्र द्विवेदी हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएनबी में लॉ ऑफिसर हैं ….. रविंद्र ने बैंक से 80 लाख रुपए लोन लेकर खरीदा था फ्लैट ……
    सैलरी से लोन की किस्त कटने को लेकर वह आए दिन करता था बवाल ……
रविन्द्र द्विवेदी प्रीति पर गोमतीनगर की जमीन बेचकर किस्त जमा करवाने का बना रहा था दबाव …... प्रीती ने माता – पिता को बताई थी यह बात….
 पुलिस को दिए गए तहरीर में रिटायर्ड एडीजे एसपी तिवारी ने आरोप लगाया है कि दामाद रविंद्र ने ही बेटी को पहले पीटा …. उसके बाद अपार्टमेंट की छत से नीचे फेंककर मार डाला……
   पीजीआई थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी का कहना है कि अपार्टमेंट की छत पर प्रीति की चप्पलें भी मिली हैं ….. आरोपी रविंद्र को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ …..
   रिटायर्ड एडीजे एस पी तिवारी ने बताया कि रविंद्र की प्रताड़ना से तंग आकर प्रीती ने उन्हें तीन दिन पहले घर बुलाया था …..घर पहुंचने पर रविंद्र ने उनसे भी अभद्रता कर दी शुरू और धक्का देकर निकाल दिया …..
  प्रीति के पिता रिटायर्ड एडीजे एस पी तिवारी के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर में प्रीति के नाम एक प्लॉट है, जिसे रविन्द्र बेचकर एकमुश्त किस्त जमा करवाने का बना रहा था दबाव ……
Exit mobile version