Site icon Uttar Pradesh Jagran

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ललित सिंह इंडोनेशिया में 14 व 15 जून को शोध पत्र का वाचन करेंगे

    चित्रकूट, । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ ललित कुमार सिंह 14 व 15 जून को आई गुस्ती बगास सुग्रीव स्टेट हिंदी यूनिवर्सिटी देन पसार , बाली, इंडोनेशिया में शोध पत्र का वाचन करेंगे। अवसर होगा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का। शोध पत्र का शीर्षक और विषय भारतीय संस्कृति और रामचरित मानस है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह विद्वत आयोजन साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन दिल्ली, भारत और आई गुस्ती बगास सुग्रीव स्टेट हिंदी यूनिवर्सिटी देन पसार , बाली, इंडोनेशिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। संवाद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने डॉ ललित कुमार सिंह को आमंत्रण पत्र भेजा है। डॉ ललित सिंह इंडोनेशिया के प्रस्थान कर चुके हैं।
Exit mobile version