पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गुस्सा नहीं आता लेकिन आज शहजादे की फिलॉस्फर चाचा ने इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझे गुस्से से भर दिया। कोई मुझे बताइए क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होती है? संविधान सर पर लेकर के नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं।राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में यह लोग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को हराना चाहते थे, क्योंकि उनकी ‘त्वचा का रंग काला है।’ पीएम मोदी ने पूछा, क्या मेरे देश में लोगों की क्षमता त्वचा के रंग के आधार पर तय की जाएगी? ‘शहजादा’ को त्वचा के रंग के इस खेल की अनुमति किसने दी?’बता दें कि यह सारा विवाद सैम पित्रोदा की कथित टिप्पणी ‘भारत में पूर्व के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं, जबकि दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं’, की वह से खड़ा हुआ।