Site icon Uttar Pradesh Jagran

चिंतन से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा :VC प्रो. वंदना सिंह

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आर्यभट सभागार में शनिवार को गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब्स के किट वितरण समारोह हुआ। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने गूगल द्वारा विद्यार्थियों के लिए भेजे गए किट दिए। कहा कि ध्यान और आत्म चिंतन से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। जिससे हम नई ऊंचाइयों को छू सकते है।

कहा कि जीवन में कब, कहा और क्या करना है इसका ज्ञान बहुत ही जरूरी है। अध्ययन के साथ -साथ अपनी दिनचर्या में योग और प्राणायाम को समाहित करे जीवन बदल जाएगा। इससे अध्ययन में भी एकाग्रता बढ़ेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करें और संभव हो सके तो एक दिन मोबाइल उपवास कर प्रकृति से जुड़ें। इस दौरान गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब्स द्वारा विश्वविद्यालय में छात्रों को उभरती हुई तकनीकी क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए डीएसए का टेस्ट कराया गया। जिसमें वेब डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट और उनकी कोडिंग स्किल्स को बढ़ाया गया। छात्रों को तकनीकी क्षेत्रों में दक्ष बनाने के लिए जागरुक किया गया।

विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्षों से गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब्स सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब्स में प्रतिष्ठित गूगल टायर प्रथम में पहुंच गया। उसी के तहत गूगल द्वारा 80 विद्यार्थियों के लिए बैग, बॉटल और टी-शर्ट भेजा है। समारोह में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, दिलीप कुमार यादव, डॉ. ज्ञानेंद्र पाल उपस्थित रहे। संचालन प्रकृति गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन धर्मपाल सिंह ने किया।

Exit mobile version