Site icon Uttar Pradesh Jagran

छात्रों को दिलाई गई फिट इंडिया फिटनेस प्लेज के तहत प्रतिज्ञा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को फिट इंडिया फिटनेस प्लेज  के तहत स्वास्थ्य एवं फिटनेस के लिए प्रतिदिन 30 मिनट का समय निकालने अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को फिट रहने एवं स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने, नियमित त्रैमासिक फिटनेस मूल्यांकन परीक्षण लेने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गयी l यह प्रतिज्ञा  नेशनल स्पोर्ट्स डे (एनएसडी) सेलेब्रेशन-2024 के संयोजक, प्रो. प्रदीप कुमार ने विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिलाई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्लेज इसलिए है कि हम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में जानें। साथ ही नियमित व्यायाम, योग और संतुलित आहार के महत्व को विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि किस प्रकार से तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योग और ध्यान की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना था, ताकि वे एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें। इसीलिए सरकार, खेल विभाग, शिक्षा विभाग के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भी इस पर विशेष ध्यान देती है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में सभी शिक्षण संस्थानों में 26 से 31 अगस्त तक किसी एक दिन नेशनल स्पोर्ट्स डे (एनएसडी) सेलेब्रेशन-2024 का आयोजन किया जाना है। इसी उपलक्ष्य में बुधवार को रस्साकशी, वॉल्क /रेस, रस्सी कूदना, प्लेंक चैलेंज जैसे कम्पटीटिव एंड फन गेम्स का आयोजन प्रातः10:00 बजे से एकलव्य स्टेडियम में किया गया है

Exit mobile version