Site icon Uttar Pradesh Jagran

बेटी पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करना पड़ा भारी, दारोगा ने थाने में बैठाकर पीटा

केराकत। विद्यालय से पढ़कर घर जा रही छात्रा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करना पिता को भारी पड़ा, शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज ने आरोपित को पकड़ने के बजाय पीड़ित को ही थाने उठा लाए और पीटने के बाद छोड़ा। भयवश पीड़ित उच्चाधिकारियों व आनलाइन शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

अमिहित गांव निवासी राजेश पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को वह घर से बाजार कि तरफ आ रहे थे कि रास्ते में बसगित गांव के पास कुछ मनबढ़ उनकी बेटी और उसकी सहेलियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। विरोध करने पर अमर्यादित शब्दों को प्रयोग करते हुए मनबढ़ मारपीट पर उतारू हो गए।

सूचना पर चौकी प्रभारी सरकी धीरेन्द्र सोनकर सहयोगियों के साथ मौके पर पंहुचे। आरोप है कि आरोपियों को कुछ कहने के बजाय उल्टे ही राजेश पाण्डेय एवं उनकी बेटी पर ही अपशब्दों की बौछार करने लगे। राजेश को लेकर थाना लेकर आये मारपीट कर हवालात में बंद कर दिया। राजेश पाण्डेय ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज करने व दलित उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से और ऑनलाइन शिकायत कर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version