Site icon Uttar Pradesh Jagran

ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का वाराणसी में आयोजन

क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 व 21 मार्च, 2025 को तथा ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 मार्च, 2025 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी मेंं किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के सीनियर पुरूष/महिला कबड्डी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 19 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित पुरूष/महिला एथलेटिक्स खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Exit mobile version