Site icon Uttar Pradesh Jagran

नवरात्री आरम्भ पहले ही दिन शीतला चौकिया में 40 हजार ने टेका मत्था

    जौनपुर ।मंजू लता शुक्ला(नव्या)- जिले के देवी मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। व्रती महिलाओं ने घर में कलश स्थापना कर विधि विधान से मां शैलपुत्री की पूजा अर्चन किया। नवरात्रि के प्रथम दिन आस्था का केंद्र शीतला धाम चौकियां में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। भक्तों ने हाथों में नारियल-चुनरी लेकर मां देवी का पूजन अर्चन किया। इस दौरान माता रानी को गुलाब, गुड़हल के पुष्प अर्पित किये गये। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष प्रबंध किया, जिलेभर में 800 पुलिस बल देवी मंदिरों में तैनात किए गए।

शीतला चौकियां में प्रातः काल चार बजे मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात शृंगार कर विधि-विधान से आरती पूजन किया गया। माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। अन्य जनपदों से आए हुए श्रद्धालु मुंडन संस्कार कड़ाही पूजन कर परिवार समेत मां शीतला के चरणों में मत्था टेक सुख शांति समृद्धि की कामना की। भक्तों ने काल भैरव नाथ मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर में दर्शन पूजन किए। मंदिर के पुजारी शिवकुमार पंडा बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। इसके अलावा मैहर देवी मंदिर परमानतपुर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां पर माता रानी के जयकारे लगते रहे।

इस मौके पर सीओ सिटी देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे, महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह आदि रहे।
सिकरारा : क्षेत्र के मंदिरों में अजोशी महावीर धाम, जाम के दुर्गा मंदिर, गुलज़ार गंज के शेरा वाली माँ, ताहिरपुर व चाँदपुर की माँ शारदा, बेलसडी के विंध्यवासिनी माँ, प्रतापगंज के सरस्वती मंदिर,शेरवा के संतोषी माता व विष्णु धाम तथा हनुमानगढ़ी मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु पूजन अर्चन किए।
   सतहरिया : मुंगराबादशाहपुर के नगर में स्थित मां काली के मंदिर से सोमवार देर शाम को श्री महाकाली जी पंचदेव सेवा समिति की तरफ से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम कथा के लिए भव्य शोभायात्रा डीजे के साथ निकाली गई। इस मौके पर श्याम लाल साहू, पवन ऊमर वैश्य, दीपक अग्रवाल, गुड्डू भोज्यवाल, मनोज कुमार जायसवाल, नीरज केसरी आदि रहे।

मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड पर स्थित माँ गायत्री शक्तिपीठ पर नवरात्र पर्व पर पांच कुंडयी गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर नंदन त्रिपाठी, राजेंद्र साहू, डॉ.एसपी सिंह, लालमनी देवी, हेमंत शर्मा, माया शर्मा, लालमनी मौर्य आदि रहे।
नवरात्र को लेकर नौ दिनाें तक देवी मंदिरों में भीड़ को देखते हुए खास बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी के नेतृत्व में दो सुपर जोन बनाए गए हैं, इसकी जिम्मेदारी एडिशनल एसपी सिटी, एडिशनल एसपी ग्रामीण, सात जोन बनाए गए हैं, यह सीओ देखेंगे। इसी तरह से 28 थाना पर सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा 150 महिला कांस्टेबल, 400 पुरुष सिपाही, छह महिला सब इंस्पेक्टर, एलआईयू और पुलिस के जवान भी सिविल ड्रेस में लगाए गए हैं। दो प्लाटून पीएसी जवान भी लगाए गए हैं। – बृजेश कुमार, एडिशनल एसपी सिटी

Exit mobile version