
लगभग एक साल के कठिन दौर के बाद भारत ने लोगों को उम्मीद की किरण दी है. देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीकाकरण की वर्चुअली शुरुआत की है. कोरोना वायरस का पहला टीका एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को लगाया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कोरोना वायरस वैक्सीन लगने की शुरुआत पर खुशी जताई है. उन्होंने एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के टीकाकरण का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने अद्भुत बताया और लिखा कि इसका इंतजार नहीं कर सकती हैं.
लगभग एक साल के कठिन दौर के बाद भारत ने लोगों को उम्मीद की किरण दी है. देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीकाकरण की वर्चुअली शुरुआत की है. कोरोना वायरस का पहला टीका एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को लगाया गया है.
कंगना रनौत ने इसे लेकर अपनी खुशी जताई और अपनी फीलिंग्स शेयर की है. कंगना रनौत अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और इस बीच उन्होंने देश में कोरोना वायरस वैक्सीन आने पर रिएक्शन दिया है. कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एएनआई का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नई दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा रही है.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी रहे मौजूद
इस वीडियो में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मौजूद रहे. आज देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस वैक्सीन दी जा रही है. कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे बेहतरीन बताया. उन्होंने लिखा,”अद्भुत, इंतजार नहीं कर सकती हूं.” कंगना अभी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बिजी हैं. वो अभी भोपाल में हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत
फिल्म में वह एक जासूस एजेंट की रूप में दिखाई देंगी. कंगना इसमें बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी. इस फिल्म रजनीश घई डायरेक्टर कर रहे है. इसके अलावा कंगना फिल्म ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी. उन्होंने हाल ही में इसकी शूटिंग पूरी की है. कंगना इन फिल्मों के अलावा ‘तेजस’ में दिखाई देंगी.