नई दिल्ली, जेएनएन। महीनों से कोरोना का दंश झेल रहे देश की शनिवार की सुबह नई उम्मीदें लेकर आई। 16 जनवरी से शुरू देश के 3006 केंद्रों पर एक साथ शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही लगभग 1.91 लाख स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों को टीका लगाया गया। कोरोना से जंग में ये अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं। इसके साथ ही लाखों जिंदगियां और रोजगार लीलने वाली इस महामारी के खात्मे की उम्मीद जगी है।

हाईलाइट्स
1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया
2- देश भर में 3006 केंद्रों पर एक साथ शुरू हुआ वैक्सीन देने का काम
3- पहले दिन लगभग 1.91 लाख लोगों को लगाई गई कोविड वैक्सीन
4- देश का पहला टीका एम्स के सफाई कर्मी मनीष कुमार को लगा
5- सबसे पहले टीका लगवाने वाले सांसद बने महेश शर्मा
6- कोरोना काल में देशवासियों की तकलीफें बयां कर भावुक हुए पीएम
7- टीका लगवाने वालों को पहले की तरह एहतियात बरतने की सलाह
पहले दिन 3351 सत्र में टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पहले दिन 3351 सत्र में टीकाकरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस महाअभियान में दोनों वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोविशिल्ड की आपूर्ति सभी राज्यों में की गई है जबकि कोवैक्सीन केवल 12 राज्यों में भेजी गई है। चूंकि यह टीकाकरण का पहला दिन था इसलिए कुछ समस्याएं भी आईं। कुछ स्थानों पर लाभार्थी सूची अपलोड करने में देरी हुई… मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन देशभर में कुल 16,755 कर्मचारियों ने इस महाभियान में मदद की।
पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का जताया आभार
भारत ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके के साथ महामारी को मात देने के लिए पहला कदम उठाया है। खास बात यह कि जिन दो वैक्सीन से अभियान से शुरुआत की गई वे देश में ही निर्मित हैं और उसमें भी एक पूरी तरह स्वदेशी है। प्रधानमंत्री ने इसके लिए शोधकर्ताओं और विज्ञानियों की सराहना करते हुए संकट काल में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का आभार जताया।
देश का पहला टीका मनीष कुमार को
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश का पहला टीका दिल्ली के एम्स के सफाई कर्मी मनीष कुमार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में लगाया गया। टीका लगवाने के बाद मनीष ने बताया कि वे सुबह जब टीका लगवाने आए तो साथ के कई लोग घबरा रहे थे। इस पर अपने वरिष्ठों से बात कर उन्होंने सबसे पहले खुद टीका लगवाया। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्वास्थ्य कर्मी धवल द्विवेदी ने टीका लगवाया।
इन हस्तियों ने भी लगावाई वैक्सीन
पहले दिन टीका लगवाने वाले प्रमुख लोगों में एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, भाजपा सांसद महेश शर्मा और बंगाल के मंत्री निर्मल माजी शामिल रहे। पॉल कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरण एवं प्रबंधन को लेकर गठित अधिकार समूह के प्रमुख भी हैं