29 जून से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा 2017 के पंजीकरण के लिए बैंक शाखाओं में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैंक शाखाओं में पंजीकरण आवेदन फार्म उपलब्ध करवाए गए हैं। पहली मार्च से देशभर के राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में निर्धारित 434 बैंक शाखाओं में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।
श्राइन बोर्ड के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि हिमाचल के बद्दी में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को शामिल करने का फैसला बोर्ड ने लिया था जिसके बाद वहां फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी उतने ही लंगर लगाए जाएंगे। लंगर नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन के निर्धारित कोटे यानी प्रति रूट 7500 श्रद्धालुओं की अनुमति को देखते हुए बैंकों में प्रतिदिन के अनुसार फार्म उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। इसमें से प्रतिदिन प्रति रूट 300 पंजीकरण ग्रुप में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा।
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 7200 प्रति रूट के पंजीकरण को बैंकों में पिछले साल हुए पंजीकरण और वहां से हर साल होने वाले पंजीकरण के आधार पर बांटा गया है। यदि किसी बैंक में बीस पंजीकरण फार्म की सुविधा है, तो प्रतिदिन बीस फार्म ही रहेंगे। हालांकि इतने ही फार्म दूसरे दिन उपलब्ध करवाए जाएंगे।