Site icon Uttar Pradesh Jagran

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के11 गांवों के नाम बदले जाएंगे-CMमोहन यादव यादव ने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदले जाएंगे।

सीएम ने शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवड़िया को रामपुर पंवड़िया, खजूरी अलाहबाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर कहा जाएगा।मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी के नाम से जाना जाएगा।

Exit mobile version