Site icon Uttar Pradesh Jagran

पीएम-उषा प्रोजेक्ट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की हुई बैठक,कुलपति ने की  समीक्षा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में पीएम-उषा प्रोजेक्ट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों के साथ वित्त अधिकारी और कुलसचिव ने भाग लिया।
बैठक में प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुलाधिपति एवं राज्यपाल के निर्देशानुसार, प्रस्तावित निर्माण कार्यों की समयबद्ध निगरानी के लिए निगरानी समिति के गठन का निर्णय लिया गया।
सह-समन्वयक डॉ. धीरेन्द्र चौधरी ने प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्रय की वर्तमान स्थिति से बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को अवगत कराया। वहीं, प्रोजेक्ट समन्वयक प्रो. गिरिधर मिश्र ने कुलाधिपति की अध्यक्षता में शासन के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के निर्देशों को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के समक्ष प्रस्तुत किया तथा यह भी बताया की इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी भुगतान SNA स्पर्श के माध्यम से सीधे किए जाएंगे।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह बैठक में प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की एवं प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये | साथ ही  यह भी निर्देश दिया कि जेम शासनादेश के तहत जेम पोर्टल के माध्यम से सभी उपकरणों की खरीद की जाए।
बैठक में वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, उप-सचिव अजीत सिंह बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, सौरभ पाल, प्रो. राम नारायण, प्रो. देवराज सिंह, डॉ० आलोक दास आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version