Site icon Uttar Pradesh Jagran

मेरठ:चाचा-भतीजा मर्डर के आरोपी सोनू को दिल्ली पुलिस-यूपी STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

    मेरठ में आज तड़के एनकाउंटर में दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ सोनू मटका का एनकाउंटर हो गया है। दीपावली के दिन दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा-भतीजा की गोली मारकर हत्या करने वाले सोनू मटका पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

    मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज तड़के एनकाउंटर में दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ सोनू मटका का एनकाउंटर हो गया है। दीपावली के दिन दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा-भतीजा की गोली मारकर हत्या करने वाले सोनू मटका पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वह करोलबाग में डेढ़ करोड़ की डकैती में भी शामिल रह चुका है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने यूपी एसटीएफ के साथ अनिल उर्फ सोनू मटका को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। शनिवार तड़के मेरठ के वेदव्यासपुरी में यह एनकाउंटर हुआ। उसके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ ही एक स्पलेंडर बाइक भी बरामद की गई है।

मेरठ में भी नाम बदलकर रहता था मटका
     सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। मर्डर कांड के बाद मटका की तलाश मेरठ में भी की जा रही थी। एक टीम मेरठ पहुंची, जहां पता चला कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रहा था। लेकिन पुलिस को नहीं मिला था।

दिवाली की रात चाचा-भतीजा मर्डर
     शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में 31 अक्टूबर की रात हुए सनसनीखेज डबल मर्डर के बाद दिल्ली पुलिस शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका की तलाश में जुटी है। सोनू 2014 में हुए शकरपुर मर्डर में बंद था, जो 2021 में पत्नी के ऑपरेशन के नाम पर परोल लेकर आया। इसे जून 2021 में जेल में सरेंडर करना था, लेकिन यह फरार हो गया।

सोनू मटका और अजय उर्फ विजय समेत गैंग के अन्य मेंबरों ने 26 मई 2022 को लाहौरी गेट और 7 अक्टूबर 2022 को करोल बाग के गफ्फार मार्केट में करोड़ों की डकैती डाली। गैंग के मेंबर पकड़े गए, लेकिन यह दोनों कैश लेकर गायब हो गए।

Exit mobile version