Site icon Uttar Pradesh Jagran

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 21 जून को होगा सामूहिक योग कार्यक्रम,कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय स्टाफ को दिए निर्देश

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 21 जून को होगा सामूहिक योग कार्यक्रम,कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय स्टाफ को दिए निर्देश, दायित्व भी बांटे
कुलगुरु ने ग्रामोदय परिवार को दिया योग प्रशिक्षण
चित्रकूट, 18 जून 2024। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2024 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चित्रकूट छेत्र का सामूहिक योग कार्यक्रम होगा। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने आज ग्रामोदय स्टाफ को इस विशेष आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए आवश्यक  निर्देश दिए और व्यवस्था संबंधी दायित्व भी बांटे। कला संकाय के अधिष्ठाता को इस आयोजन का संयोजक नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 21 जून 2024 को आयोजित चित्रकूट छेत्र के सामूहिक योग कार्यक्रम को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में करने का निर्णय गत दिवस उद्यमिता सभागार, दीन दयाल शोध संस्थान में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के प्रस्ताव और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ बी के जैन की सहमति से दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने इसकी सार्वजनिक घोषणा की थी। इस बैठक में चित्रकूट के पूज्य संत, महात्मा, महंत, सरकारी, अर्ध सरकारी और विकास संगठन, शासकीय अधिकारी, गणमान्य नागरिको सहित सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट, दीन दयाल शोध संस्थान, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के स्टाफ भी मौजूद थे।
  कुलगुरु ने आज ग्रामोदय परिवार को कराया योगाभ्यास
      उक्त निर्णय के अनुरूप आरोग्य धाम, दीन दयाल शोध संस्थान परिसर में 12 से 14 जून के मध्य श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के योग प्रशिक्षक डॉ तुषार कांत शास्त्री ने प्रशिक्षको को प्रशिक्षित किया और 15 से 20 जून तक दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन द्वारा संयोजित 12 संकुल और 100 प्रशिक्षण केंद्रों में 21 जून 2024 महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चित्रकूट के सामूहिक योग कार्यक्रम में गुणवत्ता पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रत्येक दिन प्रातः काल योगाभ्यास कराया जा रहा है। आज नाना जी उपवन, ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने स्वयं योगाभ्यास कराया और 21 जून को आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित भी किया।
Exit mobile version