Site icon Uttar Pradesh Jagran

जौनपुर -‘चलें बूथ की ओर’ प्रत्येक विद्यालय पर चलाएं अभियान

जौनपुर – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में, लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘चलें बूथ की ओर’ अभियान प्रत्येक विद्यालय पर शुरू किया गया है। इसके लिए सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
इस अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें इस अभियान को सफल बनाने व मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लोगों को खास टीप्स दिये गये।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि जनपद के 2807 परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला लगाने की समय सारिणी जारी कर दी गई है, 20 मई तक निरन्तर ये कार्यक्रम चलेगा। एक ब्लाक में एक साथ सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला लगाकर “चले बूथ की ओर” कार्यक्रम से उस क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए बूथ तक लाने हेतु प्रेरित करना है। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अन्य आयोजन भी करें।
उन्होने बताया कि चुनावी पाठशाला में छात्रों, अभिभावकों व क्षेत्रीय मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। ताकि लोग चुनाव के दिन मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाएं।
जिले में 25 मई को मतदान होगा। जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विद्यालयों में 20 मई तक नियमित चुनावी पाठशाला चलाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान प्रत्येक विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में भी जनजागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाए, स्कूल में बच्चों के नामांकन के लिए घर घर दस्तक देते हुए मतदान करने के लिए भी प्रेरित करें। कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटने न पाये।
बीएसए ने कहा कि शहर/ गाँव के मतदाता जो बाहर दूसरे शहरों में रह रहे हैं उन्हें “घर आजा परदेसी ” कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान करने हेतु बुलाने के लिए व्हाट्सअप पर आमंत्रण पत्र भेजने तथा उनसे वाइस या विडियो काल करने हेतु बीएलओ का सहयोग करे।
अन्त में उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाते हुए इस अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जिला समन्वयक विशाल कुमार, अरुण कुमार मौर्य, शशि धर उपाध्याय, रजा हसन, शोभा तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरजीत जयसवाल, कन्हैयालाल, उदयभान कुशवाहा, श्रवण कुमार यादव, आनंद सिंह, अरविंद यादव, रमाकांत सिंह सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version