Site icon Uttar Pradesh Jagran

पीएम मोदी का खास लेटर ट्रंप तक पहुंचाएंगे जयशंकर,डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति,शपथ ग्रहण आज

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए स्पेशल लेटर भेजा है। उन्होंने विशेष दूत एस जयशंकर के माध्यम से ये व्यक्तिगत पत्र भेजा है। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ट्रम्प को शपथ दिलाएंगे। उपराष्ट्रपति-निर्वाचित जे डी वांस भी शपथ लेंगे।

     नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल होंगे। जयशंकर ट्रंप के लिए पीएम मोदी का एक खास पत्र भी लेकर गए हैं। ट्रंप का शपथ समारोह वाशिंगटन डीसी में बस कुछ देर बाद में होने वाला है। ट्रंप चार साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद ट्रंप चुनाव हारने के बाद दोबारा राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे।

ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर होंगे शामिल

वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का शपथ समारोह है। इसमें शामिल होने के लिए जयशंकर पहुंचे हैं। विदेश मंत्री अपने साथ पीएम मोदी का एक स्पेशल लेटर भी लेकर गए हैं, जिसे वो ट्रंप को सौंपेंगे। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है। इसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं।

पहले भी अहम अवसरों पर भारत ने भेजे प्रतिनिधि

सूत्रों ने बताया कि पहले भी भारत ने ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर अपने प्रतिनिधि भेजे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

कभी राजनाथ सिंह तो कभी नितिन गडकरी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया और मेक्सिको के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। जून 2022 में, तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह फिलीपींस के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

ट्रंप होंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे यूएस कैपिटल में शुरू होगा। यह संविधान के 20वें संशोधन के अनुसार होगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस सबसे पहले शपथ लेंगे। इसके बाद चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए ट्रंप एक भाषण भी देंगे जिसमें वे अपने नेतृत्व और दृष्टिकोण के बारे में बताएंगे। इस समारोह पर दुनिया भर की नजर रहेगी।

ट्रंप की ये दूसरी पारी, शपथ के बाद संबोधन भी

यह ट्रंप की दूसरी पारी की शुरुआत होगी। दुनिया भर के लोग इस समारोह को देखेंगे। ट्रंप अपने भाषण में अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे। यह समारोह यूएस कैपिटल में होगा और संविधान के 20वें संशोधन के अनुसार आयोजित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ब्रेट कवनुघ द्वारा शपथ लेंगे, उसके बाद चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स, ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे।

Exit mobile version