Site icon Uttar Pradesh Jagran

बाहरी से तहरीर लिखवाने के मामले में केराकत कोतवाल समेत दो लाइन हाजिर

केराकत। कोतवाली में बाहरी व्यक्ति से तहरीर लिखवाने के मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने रविवार तड़के ही केराकत कोतवाल दिलीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इनके अलावा 11 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई।

संवादसूत्र के अनुसार  सामने आया कि बाहरी व्यक्ति रामचंद्र राम प्रभारी निरीक्षक के कमरे के बाहर ही 50 से 100 रुपये लेकर फरियादियों की तहरीर लिख रहा है। कोतवाल या दीवान सिर्फ कार्रवाई की बात कह कर टाल दे रहे हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी ने प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उनके स्थान पर मछलीशहर कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय सिंह को केराकत कोतवाली का प्रभार सौंपा है।

10 की बदली तैनाती

मड़ियाहूं कोतवाल रहे विनोद कुमार मिश्र को बदलापुर थाना प्रभारी बनाया गया। सरायख्वाजा थाने पर तैनात निरीक्षक अमित कुमार सिंह को सिंगरामऊ थाना प्रभारी, शाहगंज थाने पर तैनात मनोज कुमार ठाकुर को पीआरओ बनाया है। कई दिनों से लाइन हाजिर संपूर्णानंद राय को बहाल करते हुए कोर्ट की सुरक्षा में तैनात किया गया है। बदलापुर थाने उप निरीक्षक रोहित मिश्रा को हटा कर शाहगंज, राज नारायण चौरसिया को पवांरा से हटाकर सरायखवाजा थाना, प्रियंका सिंह को सुरेरी से हटाकर पवांरा थाना, सुनील कुमार वर्मा को जफराबाद से हटा कर सुरेरी, अमित कुमार को थाना शाहगंज से मड़ियाहूं और तरुण श्रीवास्तव को थाना सिंगरामऊ से लाइन हाजिर किया गया है।

Exit mobile version