Site icon Uttar Pradesh Jagran

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमले में गार्ड शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान घायल ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) का एक गार्ड शहीद हो गया है. उधमपुर के बसंतगढ़ के सांग इलाके में आज आतंकवादियों की गोलीबारी में वीडीसी गार्ड घायल हो गया था.
अधिकारियों ने बताया कि बसंतनगर के लोअर पोनर गांव के निवासी वीडीसी गार्ड मोहम्मद शरीफ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. एक अधिकारी ने कहा, ‘इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ आतंकवादियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं.
     इससे पहले पुलिस प्रवक्ता ने बयान में कहा था कि रविवार सुबह पुलिस पिकेट सांग की पार्टी अपने साथ ग्राम रक्षा गार्ड के सदस्यों को लेकर चोचरू गाला हाइट्स की ओर बढ़ी. इस बीच लगभग 07:45 बजे पुलिस पार्टी और छिपे हुए आतंकवादियों के एक समूह के बीच आमना-सामना हुआ. गोलीबारी में ग्राम रक्षा गार्ड का एक सदस्य घायल हो गया. पुलिस ने बयान में आगे कहा कि एसओजी (SOG) ने सेना और सीआरपीएफ पार्टियों के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है.
सभी संदिग्धों की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सोपोर के चेक मोहल्ला नौपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार गिराए थे. इलाके में तीन आतंकी फंसने की बात कही गई. बताया गया कि इस गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया था. बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया.
इलाके में मौजूद हैं आतंकियों के दो ग्रुप- आईजीपी जम्मू
उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वीडीजी मेंबर शहीद हो गया. इसको लेकर पुलिस कर्मियों ने शहीद गार्ड को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर आईजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा कि यह आतंकी ताजा घुसपैठ करके इस इलाके में आए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों के होने की पुख्ता सूचना सुरक्षा बल के पास थी जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें एक वीडीसी गार्ड शहीद हो गया. आईजीपी आनंद जैन ने कहा कि इस घटना में तीन आतंकी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इलाके में आतंकियों के दो ग्रुप मौजूद हैं. जिन्हें को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
Exit mobile version