Site icon Uttar Pradesh Jagran

पाॅली हाउस और ग्रीन हाउस के लिए मिलेगा अनुदान

जौनपुर –एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत 500 वर्ग मीटर से 2500 वर्ग मीटर तक पाॅली एवं ग्रीन हाउस निर्माण के लिए उद्यान विभाग की ओर से 50 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा।
 सीमा सिंह राणा(जिला उद्यान अधिकारी)

     जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को फूल और सब्जियों की उन्नत खेती के लिए तकनीकी सहायता के साथ-साथ अनुदान भी दिया जाएगा। इसका उद्देश्य बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस योजना के तहत किसानों को पॉली और ग्रीन हाउस निर्माण पर लागत का 50 फीसदी तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

इससे किसान अब बेमौसम सब्जियों और फूलों की खेती कर सकेंगे, जिससे बाजार में उनकी मांग बनी रहेगी और आय में वृद्धि होगी। यह योजना उन किसानों के लिए लाभकारी होगी जो कम क्षेत्रफल में अधिक आय चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से जिले में उन्नत किस्म के फूलों जैसे गुलाब, जरबेरा के साथ-साथ टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर फूलों और सब्जियों की उपलब्धता भी होगी। इसके लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में आधार, खतौनी, फोटो व बैंक पासबुक फोटो कापी के साथ संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version