Site icon Uttar Pradesh Jagran

खुशखबरी! देश में नए मेडिकल कॉलेजों के साथ MBBS की सीटें भी बढ़ेंगी

नई दिल्ली: 2024-25 सेशन में नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने के साथ-साथ MBBS की सीटों में भी इजाफा होगा। हालांकि यह संख्या कितनी होगी, इस बारे में अभी असेसमेंट प्रोसेस चल रहा है। नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के पास नए मेडिकल कॉलेज के लिए 112 और MBBS की सीटें बढ़ाने के लिए 58 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं, जिनको जांचने की प्रक्रिया चल रही है। एनएमसी की अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की प्रेजिडेंट डॉ. अरूणा वी. वानिकर का कहना है कि 2024-25 में MBBS की कितनी सीटें बढ़ेंगी, इसको लेकर कोई टारगेट तय नहीं किया गया है लेकिन सीटें बढ़ाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा जोर इस बात पर होगा कि छात्रों को बेस्ट मेडिकल एजुकेशन मिले। इसको लेकर एनएमसी की ओर से सभी जरूरी कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि धीरे-धीरे कॉलेजों में जाकर इंस्पेक्शन की प्रक्रिया को कम किया जाएगा और ऑनलाइन प्रक्रिया को ज्यादा फॉलो किया जाएगा। नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल होगा, जिनमें AI टूल भी शामिल है।

MBBS की सीटों पर इजाफे के लिए आए आवेदन

2013-14 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 706 हो गए हैं, वहीं MBBS सीटों की संख्या भी 51,348 से बढ़कर 1,08,198 हो गई है। वहीं पीजी सीट भी इस दौरान 31,185 से बढ़कर 69,457 हो गई हैं। एनएमसी के पास नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने और MBBS की सीटों में इजाफे के लिए आवेदन आए हैं। एनएमसी की ओर से आवेदनों की जांचने की प्रक्रिया चल रही है। एनएमसी ने कॉलेजों में आधार आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है।

Exit mobile version