Site icon Uttar Pradesh Jagran

पाकिस्तान से भारत में आकर करते हैं लड़कियों की शादी

      जोधपुर. पाकिस्तान में रहने वाले सोढा परिवार के लिए विवाह एक ऐसी चुनौती है जिसके लिए उन्हें सरहद पार आना पड़ता है. सनातन मान्यता के अनुसार एक डीएनए में विवाह करने से कई तरह की बीमारियां और विकृतियां पैदा होती हैं, ऐसे में सनातन धर्म में एक गोत्र में विवाह नहीं करने का प्रावधान है. अब इस बात को आधुनिक विज्ञान ने भी स्वीकार किया है. इस मान्यता को मानने के कारण पाकिस्तान के सोढा परिवार को अपने परिवार की बेटियों और बेटों का विवाह करने के लिए सरहद पार कर भारत आना पड़ता है. ऐसा ही एक परिवार जोधपुर में अपनी लाडली का विवाह रचाने के लिए आया है.

      गणपत सिंह सोढा ने बताया कि उनके बड़े भाई लाल सिंह सोढा व्यवसाय करते हैं. 2013 मे भारत आए थे. मैं उन्हीं के पास अब अपनी बच्ची की शादी करने के लिए यहां जोधपुर आया हूं. उन्होंने बताया कि मैं 2022 में भारत आया हूं. मैं अपनी बच्ची की शादी यहीं पर करूंगा. उन्होंने बताया कि बारात जैसलमेर से जोधपुर आएगी. लड़का शिक्षक है और परिवार के लोग अब इतने खुश है कि उनकी बच्ची भारत में शादी हो रही है. वह पाकिस्तान की जगह भारत में सुरक्षित रहेगी.

        सोढा ने बताया कि पाकिस्तान से भारत आने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है क्योंकि सीधी कोई गाड़ी या प्लेन नहीं है. ट्रेन भी अभी बंद है तो यह दिक्कत आती है. अक्सर वीजा लेने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है. वीजा एक्सटेंशन करवाने में भी दिक्कत की आती है. मीना सोढा ने बताया कि वह भी अपने पिता के साथ ही जोधपुर आई है. बीए यहां जोधपुर के कमला नेहरू महिला कॉलेज से कंप्लीट किया है. भारत और पाकिस्तान में कोई खास उन्हें ज्यादा अंतर नजर नहीं आता. लोगों के मन में पता नहीं क्यों यह भय बना बनता है. मीना की मां डिंपल भाटी ने बताया की भारत का माहौल अच्छा है और यहां सब लोग भी अच्छे हैं. लगातार 10 साल से हमारा भारत और पाकिस्तान के बीच आना-जाना लगा रहता है.

Exit mobile version