Site icon Uttar Pradesh Jagran

दबंगों से डरीं छात्राओं ने स्कूल जाने से किया इन्कार

जलालपुर थानाक्षेत्र के ऊदपुर हरिपुर गांव की महिलाओं और बच्चों ने दबंगों के डर से घर से बाहर निकलने में असुरक्षा जाहिर की है। गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयपाल शर्मा से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि गांव के पांच दबंग युवक लगातार परिवार की लड़कियों और बच्चों को परेशान कर रहे हैं। डरी लड़कियाें ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया है।

महिला ने बताया कि 15 नवंबर को राजेपुर त्रिमुहानी मेले में कुछ दबंगों ने परिवार की लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें की थीं। इस घटना की शिकायत गत 20 नवंबर को जलालपुर थाने में दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला ने बताया कि बीते तीन दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे उनका बेटा आदर्श अपने भाई अनमोल उर्फ अखंड के साथ कुटीर चक्के महाविद्यालय से प्रवेश पत्र लेने गया था। रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक कर मारपीट की।

दबंगों ने धमकी दी कि शिकायत का अंजाम भुगतना पड़ेगा। परीक्षा भी पूरी नहीं करने देंगे। महिला ने कहा कि इस घटना के बाद से परिवार के सदस्य खासकर बच्चे और लड़कियां बेहद डरे हुए हैं। डर से परिवार की लड़कियां विद्यालय जाने से इनकार कर रही हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

महिला ने पुलिस अधीक्षक से अनुज सरोज, सचिन सरोज, राज, नन्हेलाल निषाद और नीरज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में केराकत सीओ अजीत कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version