Site icon Uttar Pradesh Jagran

रामलला ने पहली बार मुकुट के बजाय पहना गुलाबी साफा, हाथों में धारण की पिचकारी

होली का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। देशवासियों के साथ रामलला ने भी होली का त्योहार मनाया। इस मौके पर उनको विशेष पोशाक पहनाई।

रामलला के दरबार में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई। होली के दिन रामलला को पिचकारी धारण कराई गई। भगवान ने मुकुट के बजाय पहली बार गुलाबी साफा पहना। 10 क्विंटल फूलों से रामलला के दरबार में होली खेली गई। जागरण आरती के बाद रामलला को पुजारियों ने अबीर और गुलाल लगाया।

यह अबीर गुलाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजा गया था। रामलला पर अबीर और गुलाल उड़ाने के साथ उन पर पुष्प वर्षा की गई । पुजारी और गायकों का समूह भी दरबार में होली के आनंद में मगन रहा। मधुकरी संत एमबी दास और विवेकानंद पाठक समेत अन्य कलाकरों ने भजन के साथ फगुआ गीतों के आचार्य प्रणीत पदों का गायन प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध कर दिया।

Exit mobile version