लाखों का नुकसान, कई टेंट जलकर हुए खाक, 500 लोग कैंप में थे मौजूद… महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे लगी आग?
- प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में आग लगी, मच गई अफरा-तफरी
- आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, कोई जनहानि नहीं
- सिलेंडर फटने से लगी आग, 20-25 टेंट जलकर खाक
- 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे आग वाली कैंप में
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, गंगा पुल के दाहिने तरफ महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालु काफी सहम गए। हालांकि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुए इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों के माल का नुकसान हुआ है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
रिपोर्ट के मुकाबिक, महाकुंभ मेले के सेक्टर नं-19 पुल नंबर 12 के निकट झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस कैंप में आग लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। कैंप में खाना बनाया जा रहा था, जिस दौरान सिलेंडर फट गया। इसके बाद वहां आग लग गई। आग ने फैलते-फैलते 20-25 टेंट को अपनी जद में ले लिया। इसे बुझाने के लिए दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि जिस कैंप में आग लगी है उसमें 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
बता दें कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेले का आगाज हो गया था। करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालु 12 साल बाद लगने वाले कुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा खयाल रखा जा रहा है। सुरक्षा के सभी इंतजाम वहां किए गए हैं।
- प्रशासन को 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली, फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंची
- डीएम ने कहा, आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू, कोई हताहत नहीं हुआ
- 150 से 200 शिविरों के आग की चपेट में आकर जलने का किया गया है दावा
वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी मेला क्षेत्र के आसपास तैनात की गई थी। शाम 4:30 बजे आग लगने की घटना की जानकारी प्रशासन को मिली। महज 15 मिनट में शाम 4:45 बजे फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शाम 5:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए।
अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।
फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया था। सभी को मना किया गया था कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित किया गया था। पता नहीं प्रशासन ने वह जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति नियंत्रण में है।
पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई
डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फाइनल जांच चल रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। गीता प्रेस के पास कुछ कैंप में आग लगी थी, उसको काबू कर लिया गया है। अंतिम जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बरेली की रहने वाली महिला ने बताया- आधे घंटे पहले पटाखे की आवाज आई। आग कैसे लगी है। हमको नहीं पता। आग लगने की वजह से सबको वहां से हटा दिया गया। लगातार पटाखे जैसी आवाज आ रही है।
आग सेक्टर 19 से 20 में पहुंची, गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया
महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। आसमान में धुएं का गुबार देख अफरा-तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है।
आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें , एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी पहुंच गए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। आग पर काबू पर लिया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। कारणों की जांच की जा रही है।
हालांकि, सबसे बड़ी बात यह रही कि आज में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सीएम योगी ने घटनास्थल का जायजा लेकर प्रशासन को व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों के लिए व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।