Site icon Uttar Pradesh Jagran

पूविवि को मिलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा: कृपा श्ंकर

   जौनपुर। भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने दावा किया है कि उनके अथक प्रयास से   छह ट्रेने जो औडिहार से सीधे वाराणसी होकर अपने गंतव्य पर प्रस्थान करती थीं उनका रुट व ठहराव जौनपुर में भी कर दिया गया है।
          उन्होंने बताया कि मैंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनको पूरा करने के लिये सभी सम्भव प्रयास कर रहा हूँ। जनपद जौनपुर को एक केंद्रीय विद्यालय देने के लिये  प्रधानमंत्री मोदी एवम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जल्द ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय को बीएचयू के तर्ज पर विकसित करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिये मैं प्रयासरत हूं।
           उन्होंने कहा मेरे चुनाव में सफलता या असफलता जौनपुर के विकास के राह में रोड़ा नही बनेगा।  बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उनके प्रस्ताव पर तीन जोड़ी ट्रेनों को औड़िहार से जौनपुर होते हुये वाराणसी से गंतव्य को प्रस्थान हेतु आदेशित कर दिया है। जौनपुर की जनता के लिये मुंबई व कोलकता के आवगमन के किये यात्रा को सुगम बनाने के लिये रेलमंत्री को बहुत बहुत आभार व धन्यवाद है।
          उन्होंने बताया कि मुंबई के लिये गाड़ी संख्या 11081 लोकमान्य तिलक गोरखपुर, गाड़ी संख्या 11082ध् गोरखपुर से लोकमान्य तिलक, हावड़ा के लिए गाड़ी संख्या 22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस कोलकता से गाजीपुर, गाड़ी संख्या 22324 शब्दभेदी एक्सप्रेस गाजीपुर से कोलकता, गाड़ी संख्या 15022 शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से शालीमार, गाड़ी संख्या 15021 शालीमार एक्सप्रेस शालीमार से गोरखपुर के लिए का इसी सप्ताह से ठहराव शुरू हो जाएगा।
Exit mobile version