Site icon Uttar Pradesh Jagran

खूंखार आतंकी, इंस्पेक्टर मसरूर का कातिल… मारा गया टीआरएफ कमांडर बासित अहमद डार

  कश्मीर संभाग के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया है. इसमें द रेजिस्टेंस फ्रंट का टॉप कमांडर बासित अहमद डार भी है. आईजी वीके बिर्दी ने बताया कि बासित साल 2021 से सक्रिय था. उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इस आतंकी पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

कश्मीर संभाग के कुलगाम में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. रेडवानी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया है. इसमें टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का टॉप कमांडर बासित अहमद डार भी है.

 

टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही ब्रांच है. कश्मीर जोन के आईजी वीके बिर्दी ने बताया कि बासित साल 2021 से सक्रिय था. श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में उसने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया. उसने सुरक्षाबलों, गैर-स्थानीय नागरिकों और घाटी के अल्पसंख्यकों (हिंदू और सिख) पर हमले किए. उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं.

 

ए-कैटेगरी के इस आतंकी पर 10 लाख रुपये का इनाम था. इनाम की इस रकम की रेंज में रियाज नायूक और बुरहान वानी जैसे आतंकी आते थे. रियाज A++ कैटेगरी का आतंकी था. उस पर 12 लाख का इनाम था. जबकि बुरहान पर 10 लाख का इनाम था. ये दोनों आतंकी क्रमशः 2020 और 2016 में मारे जा चुके हैं.

Exit mobile version