Site icon Uttar Pradesh Jagran

उत्तर प्रदेश की बेतहाशा गर्मी में दर्जनों लोगों की मौत,मौसम विभाग ने किया अलर्ट में संशोधन

लू और गर्म हवाओं के प्रकोप के चलते बीते 24 घंटे में अकेले लखनऊ के तीन बड़े अस्पतालों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में बेतहाशा गर्मी और ज्यादातर हिस्सों में हो रही बिजली कटौती से बेहाल लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। प्रदेश में अब तक लू से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है और अस्पतालों में सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में बुंदेलखंड इलाके में 13 लोगों की लू लगने से मौत हुई है इनमें सबसे ज्यादा छह की मौत महोबा, तीन की हमीरपुर और दो की बांदा में हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों से हीट वेव से हुई मौतों की जानकारी मांगी है।

उधर गर्मी में बढ़ी हुई मांग और ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक लोड के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो रही है। बड़े पैमाने पर गांवों व छोटे शहरों में कटौती भी की जा रही है। प्रदेश में कई शहरों में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं।

मेरठ में बिजली कटौती को लेकर लोगों के बवाल और प्रदर्शन के बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने चार अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। इन पर बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने का आरोप है।

राजधानी लखनऊ में भी कई इलाकों में स्थानीय लोग बिजली कटौती के विरोध में उपकेंद्रों का घेराव कर रहे हैं। मंगलवार देर रात तक लखनऊ में बालागंज इलाके में लोगों ने बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया। राजधानी के ही नाका क्षेत्र में बांसमंडी चौराहे पर विद्युत उपकेंद्र का लोगों ने घेराव कर नारेबाजी की। लखनऊ के राजाजीपुरम में तो लोगों ने घंटों बिजली कटौती से परेशान हो पत्थरबाजी की और उपकेंद्र में तोड़-फोड़ की।

राजधानी लखनऊ में बुधवार को भीषण गर्मी और इससे नागरिकों को होने वाली दिक्कतों से निपटने पर सुझाव देने के लिए गुजरात से आपदा राहत टीम पहुंची। गुजरात की टीम ने नगर आयुक्त के साथ बैठक कर लखनऊ मे हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी करने को कहा है। इसके अलावा सड़क पर छातों के इस्तेमाल का भी फैसला लिया गया है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट में संशोधन

मौसम विभाग ने हालांकि पूर्व की जारी सूचना में संशोधन करते हुए अब बुधवार तक के लिए ही रेड एलर्ट बताया है और गुरुवार से पहले आरेंज और फिर येलो एलर्ट की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार गुरुवार से तापमान में मामूली कमी दर्ज की जाएगी और हीट वेव से भी कुछ राहत की उम्मीद है।

लू और गर्म हवाओं के प्रकोप के चलते बीते 24 घंटे में अकेले लखनऊ के तीन बड़े अस्पतालों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं। लखनऊ में आसपास के जिलों के भी लू लगने के मरीज आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुबह से ही अस्पतालों की OPD में बुखार, डिहाइड्रेशन और डायरिया के मरीज आ रहे हैं। प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी हीट वेव से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।

Exit mobile version