Site icon Uttar Pradesh Jagran

सोमवार के दिन करें ये कार्य, पूरी होंगी आपकी सभी इच्छाएं

सोमवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन की सारी मुश्किलें दूर होती हैं। यदि आप देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको इस दिन उनकी विशेष उपासना करनी चाहिए। इसके अलावा शिव जी (Shiv Pujan) के 108 नामों का जाप करना चाहिए।

मंजूलता शुक्ला

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन बेहद फलदायी माना गया है। यह दिन भगवान शंकर की पूजा के लिए अत्यंत उत्तम होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी बाधाओं का अंत होता है। साथ ही घर में बरकत आती है। अगर आप भगवान शंकर की कृपा पाने की इच्छा रखते हैं, तो आपको सोमवार के दिन का उपवास जरूर रखना चाहिए। व्रती को सुबह उठकर पवित्र स्नान के पश्चात शिव जी के मंदिर जाना चाहिए। फिर उन्हें दूध मिश्रित जल अर्पित करना चाहिए। मदार व आक के फूल भी चढ़ाने चाहिए।

    इसके बाद शिव जी के 108 नामों (Shiv Ji Ke 108 Naam) का जाप करना चाहिए। फिर आरती से पूजा का समापन करके अपनी प्रार्थना नंदी जी के कान में बोलनी चाहिए। ऐसा करने से भगवान शंकर की कृपा से आपकी सभी इच्छाएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी।

।।भगवान शिव के 108 नाम।।

  • ॐ महाकाल नमः
  • ॐ रुद्रनाथ नमः
  • ॐ भीमशंकर नमः
  • ॐ नटराज नमः
  • ॐ प्रलेयन्कार नमः
  • ॐ चंद्रमोली नमः
  • ॐ डमरूधारी नमः
  • ॐ चंद्रधारी नमः
  • ॐ भोलेनाथ नमः
  • ॐ कैलाश पति नमः
  • ॐ भूतनाथ नमः
  • ॐ नंदराज नमः
  • ॐ नन्दी की सवारी नमः
  • ॐ ज्योतिलिंग नमः
  • ॐ मलिकार्जुन नमः
  • ॐ भीमेश्वर नमः
  • ॐ विषधारी नमः
  • ॐ बम भोले नमः
  • ॐ विश्वनाथ नमः
  • ॐ अनादिदेव नमः
  • ॐ उमापति नमः
  • ॐ गोरापति नमः
  • ॐ गणपिता नमः
  • ॐ ओंकार स्वामी नमः
  • ॐ ओंकारेश्वर नमः
  • ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  • ॐ भोले बाबा नमः
  • ॐ शिवजी नमः
  • ॐ शम्भु नमः
  • ॐ नीलकंठ नमः
  • ॐ महाकालेश्वर नमः
  • ॐ त्रिपुरारी नमः
  • ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  • ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  • ॐ बर्फानी बाबा नमः
  • ॐ लंकेश्वर नमः
  • ॐ अमरनाथ नमः
  • ॐ केदारनाथ नमः
  • ॐ मंगलेश्वर नमः
  • ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  • ॐ नागार्जुन नमः
  • ॐ जटाधारी नमः
  • ॐ नीलेश्वर नमः
  • ॐ जगतपिता नमः
  • ॐ मृत्युन्जन नमः
  • ॐ नागधारी नमः
  • ॐ रामेश्वर नमः
  • ॐ गलसर्पमाला नमः
  • ॐ दीनानाथ नमः
  • ॐ सोमनाथ नमः
  • ॐ जोगी नमः
  • ॐ भंडारी बाबा नमः
  • ॐ बमलेहरी नमः
  • ॐ गोरीशंकर नमः
  • ॐ शिवाकांत नमः
  • ॐ महेश्वराए नमः
  • ॐ महेश नमः
  • ॐ संकटहारी नमः
  • ॐ महेश्वर नमः
  • ॐ रुंडमालाधारी नमः
  • ॐ जगपालनकर्ता नमः
  • ॐ पशुपति नमः
  • ॐ संगमेश्वर नमः
  • ॐ दक्षेश्वर नमः
  • ॐ घ्रेनश्वर नमः
  • ॐ मणिमहेश नमः
  • ॐ अनादी नमः
  • ॐ अमर नमः
  • ॐ आशुतोष महाराज नमः
  • ॐ विलवकेश्वर नमः
  • ॐ अचलेश्वर नमः
  • ॐ ओलोकानाथ नमः
  • ॐ आदिनाथ नमः
  • ॐ देवदेवेश्वर नमः
  • ॐ प्राणनाथ नमः
  • ॐ शिवम् नमः
  • ॐ महादानी नमः
  • ॐ शिवदानी नमः
  • ॐ अभयंकर नमः
  • ॐ पातालेश्वर नमः
  • ॐ धूधेश्वर नमः
  • ॐ सर्पधारी नमः
  • ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  • ॐ हठ योगी नमः
  • ॐ विश्लेश्वर नमः
  • ॐ नागाधिराज नमः
  • ॐ सर्वेश्वर नमः
  • ॐ उमाकांत नमः
  • ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  • ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  • ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  • ॐ महादेव नमः
  • ॐ गढ़शंकर नमः
  • ॐ मुक्तेश्वर नमः
  • ॐ नटेषर नमः
  • ॐ गिरजापति नमः
  • ॐ भद्रेश्वर नमः
  • ॐ त्रिपुनाशक नमः
  • ॐ निर्जेश्वर नमः
  • ॐ किरातेश्वर नमः
  • ॐ जागेश्वर नमः
  • ॐ अबधूतपति नमः
  • ॐ भीलपति नमः
  • ॐ जितनाथ नमः
  • ॐ वृषेश्वर नमः
  • ॐ भूतेश्वर नमः
  • ॐ बैजूनाथ नमः
  • ॐ नागेश्वर नमः
  • (लेखिका यूपी जागरण डॉट कॉम(upjagran.com ,A Largest Web News News Channel Of Incredible BHARAT) की विशेष संवाददाता एवं धार्मिक मामलो की जानकार हैं )
Exit mobile version