Site icon Uttar Pradesh Jagran

महाशिवरात्रि पर जपें भोले बाबा के ये 108 नाम, मिलेगा मनोवांछित फल

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसे हर साल महाशिवरात्रि के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 08 मार्च 2024 को है। इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी आराधना करते हैं।

मंजू लता शुक्ला

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। साथ ही महाशिवरात्रि पर पूजा के दौरान भोले बाबा के 108 नामों का जाप करने से महादेव प्रसन्न होते हैं। शिव जी के 108 नाम इस प्रकार हैं-

भगवान शिव के 108 नाम
Exit mobile version