Site icon Uttar Pradesh Jagran

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने की 7वीं गिरफ्तारी, झारखंड से साजिशकर्ता को किया अरेस्ट

नीट यूजी में कथित अनियमितताओं मामले में सीबीआई ने एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार अमन सिंह को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।

रांचीः सीबीआई ने बुधवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में साजिशकर्ता बताए जा रहे अमन सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया। NEET-UG जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी द्वारा यह सातवीं गिरफ्तारी है। रविवार को  सीबीआई ने गुजरात के गोधरा जिले में एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया था जो इस मामले में छठी गिरफ्तारी थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को कथित तौर पर पेपर लीक में शामिल झारखंड में सक्रिय मॉड्यूल के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सिंह को गिरफ्तार किया गया।

झारखंड में इससे पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इससे पहले हजारीबाग में स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और कथित तौर पर नीट परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए वह फ्लैट उपलब्ध कराने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जहां से बिहार पुलिस ने जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किए थे। सीबीआई ने इस मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की है। बिहार में दर्ज प्राथमिकी पेपर लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात और राजस्थान में दर्ज प्राथमिकी परीक्षार्थी के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।

 शनिवार को एजेंसी ने मामले के संबंध में झारखंड के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जमालुद्दीन अंसारी है, जो राज्य में एक हिंदी समाचार पत्र के लिए काम करता है, अधिकारियों ने कहा कि उसे प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस की मदद करने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात से हुई है गिरफ्तारी

पंचमहल जिले में गोधरा के पास स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को कथित तौर पर उम्मीदवारों से उनके परीक्षा अंक बढ़ाने का वादा करके ₹5 लाख से ₹10 लाख के बीच मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पंचमहल जिले में गोधरा के पास स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था।

इनपुट- भाषा

Exit mobile version