Site icon Uttar Pradesh Jagran

BSNL के 4G सिम में चलेगा 5G, खराब नेटवर्क को कह दें गुडबाय, सबसे सस्ते में डेटा और कॉलिंग​

BSNL की तरफ से 4G सर्विस लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीएसएनएल की तरफ से 4G और 5G यूजर्स के लिए एक नया सिम लॉन्च किया जा रहा है, जिसे USIM के नाम से जाना जा रहा है। सवाल उठता है कि आखिर यू-सिम है क्या और इसके फायदे क्या हैं? तो बता दें कि जियो 4G और 5G में जियो और एयरटेल से मुकाबले में पीछे नहीं रहना चाहती है। यही वजह है कि कंपनी टेक्नोलॉजी के स्तर पर खुद के एडवांस बना रही है, जिसके लिए बीएसएनएल की ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए USIM कार्ड लॉन्च कर रही है।

क्या है USIM?

USIM को यूनिवर्सल सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल कहते हैं। इस सिम कार्ड में एक छोटी से चिप लगी होती है, जो इसे आम सिम कार्ड से अलग बनाती है। इस सिम कार्ड में यूजर्स की जानकारी स्टोर होती है। साथ ही यह दिखने में बिल्कुल दूसरे सिम कार्ड की तरह होता है। लेकिन यूसिम कार्ड ज्यादा सिक्योर माना जाता है। इस सिम का अथेंटिकेशन और वैलिडेशन आसान होता है। यही यू-सिम BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि अगर आप BSNL का 4G सिम कार्ड खरीदते हैं, तो BSNL की 5G सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं लेना होगा। मतलब यह सिम कार्ड 4G और 5G दोनों नेटवर्क के साथ कम्पैटिबल होगा।

Exit mobile version