Site icon Uttar Pradesh Jagran

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि,20 विद्यार्थी एक साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में सफल

कृषि पाठ्यक्रम के 20 विद्यार्थी एक साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में सफल,ग्रामोदय परिसर में प्रसन्नता का माहौल!कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने सफल विद्यार्थियो को दी बधाई

चित्रकूट। कर्मचारी चयन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित संयुक्त रिक्रूटमेंट परीक्षा  2023 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद के लिए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 20 कृषि विद्यार्थी एक साथ सफल हो गए हैं। रिक्रूटमेंट परीक्षा परिणाम मे वर्तमान में अध्ययन कर रही दो शोध छात्राये और यूजी पीजी पाठ्यक्रम के 17 पूर्व छात्र सफल हुए हैं। 

इस सामूहिक और बड़ी उपलब्धि को लेकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में भारी प्रसन्नता है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने सफल विद्यार्थियो को इसके लिए बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो 

डी पी राय ने बताया  कि इस रिक्रूटमेंट परीक्षा में  ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 20 से अधिक कृषि छात्र छात्राये क्वालीफाइड हुए हैं,जिनमें से दो शोध छात्र, एक गेस्ट फैकल्टी और 17 पूर्व छात्र छात्राये शामिल है। प्रो डी पी राय ने बताया  इस परीक्षा में ग्रामीण विस्तार अधिकारी पद के लिए सफल विद्यार्थियो मे प्रशांत सोलंकी, गोपाल गोवले, किशोर राउत, सपन पाटीदार, मयंक सिंह चौहान, दिलीप पटेल, अमित बागरी, रानी निगवाल, नारायन लाल, तुषार गौतम, पूजा गुर्जर, सुनील पटेल, अनिल राजावत, अजय अगरारी, अनुभव सिंह बागरी, रवि राज बागरी, रिचा द्विवेदी, पूनम पटले, सुभद्र मुजाल्दे और रूपाली परकर आदि शामिल है।

Exit mobile version