Site icon Uttar Pradesh Jagran

भारत सरकार द्वारा आयोजित “संडेज़ ऑन साइकल्स” के आयोजन में बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

    फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) ने फिट इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में “संडेज़ ऑन साइकल्स” का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य हमारे माननीय प्रधानमंत्री के “मोटापा मुक्त भारत” के दृष्टिकोण को साकार करना है।
    देशभर में 35 स्थानों पर साइकलथॉन का आयोजन किया गया, जिससे फिटनेस और सक्रिय जीवन शैली का संदेश फैला!
लखनऊ संस्करण में माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, भारत सरकार, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, और माननीय खेल मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री गिरीश चंद्र यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
दिल्ली संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक बदलापुर, और PEFI के गणमान्य सदस्य – डॉ. ए.के. बंसल (अध्यक्ष, PEFI) व डॉ. पीयूष जैन (राष्ट्रीय सचिव, PEFI) मौजूद रहे।
दिल्ली में 1700 से अधिक साइक्लिंग उत्साही इस आयोजन में शामिल हुए और इसे एक बड़ी सफलता दिलाई!

Exit mobile version