Site icon Uttar Pradesh Jagran

2 अप्रैल को गौरी योग का शुभ संयोग, नवरात्रि में माता गौरी की कृपा से मेष समेत 5 राशियों की जेब होगी हरी भरी

 2 अप्रैल दिन बुधवार है और दिन के स्वामी ग्रह बुध हैं। जबकि कल के दिन चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि है और इस मौके पर चंद्रमा का गोचर वृषभ राशि में कृतिका उपरांत रोहिणी नक्षत्र से हो रहा है। ऐसे में कल नवरात्रि के मौके पर गौरी योग का महासंयोग बन रहा है। इस पर कल के दिन आयुष्मान योग भी प्रभाव में रहेगा में ऐसे में गौरी माता की कृपा का लाभ मेष सहित किन-किन राशियों को मिलेगा और किन-किन मामलों में माता रानी इन राशियों को भाग्यशाली बनाएंगी जानने के लिए देखिए कल का लकी राशिफल।

2 अप्रैल बुधवार के दिन दिन के स्वामी बुध मीन राशि में गोचर करते हुए बुधादित्य योग बना रहे हैं। जबकि कल के दिन नवरात्रि के पंचमी तिथि के मौके पर चंद्रमा का गोचर वृषभ राशि में कृतिका उपरांत रोहिणी नक्षत्र से हो रहा है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह बहुत ही शुभ और उत्तम योग है। ऐसे में कल के दिन चंद्रमा गौरी योग का निर्माण करेंगे। नवरात्रि के दौरान इस योग का बनना बहुत ही शुभ है। और इस पर कल के दिन आयुष्मान सहित कई शुभ योग भी बन रहै हैं जिससे कल मेष,मिथुन,सिंह,वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को नौकरी में उन्नति का मौका मिलेगा। आर्थिक मामलों में प्रगति होने से खुशी मिलेगी। आइए जानते हैं कल का लकी राशिफल, साथ मैं जान लेते हैं बुधवार को शुभ लाभदायक बनाने के उपाय।

मेष राशि के जातक कल इन मामलों में रहेंगे भाग्यशाली

मेष राशि के लोग कल 2 अप्रैल के दिन बहुत ही भाग्यशाली रहेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण काम जो काफी समय से अटक रहा था वह पूरा हो सकता है। नौकरी के लिए आपने आवेदन किया है तो इस मामले में आपको अच्छी खबर मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में अधिकारीगण आपकी क्षमता और कार्यकुशलता की तारीफ कर सकते हैं। बिजनेस में आपको आज किसी डील को पाने में सफलता मिलेगी। विदेश से संबंधित कारोबार है तो आपको कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। पिता की ओर से आपको लाभ मिलेगा।

मेष राशि के लिए कल बुधवार के उपाय,भगवान गणेशजी की पूजा करें और अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

मिथुन राशि के लिए कल 2 अप्रैल का दिन लाभकारी

मिथुन राशि के लिए कल का दिन आर्थिक मामलों में लाभदायक रहेगा। आपको किसी अप्रत्याशित स्रोत से धन का लाभ मिल सकता है। जो लोग किसी नए बिजनेस या काम को शुरू करने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके लिए दिन अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों और सहयोगियों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा जिसका आपका अच्छा परिणाम भी मिलेगा। आपकी कोई चाहत भी पूरी होगी जिससे आपको खुशी मिलेगी। आप अपनी आर्थिक योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर पाएंगे। लव लाइफ और फैमिली लाइफ में आपको आज खुशी मिलेगी।

मिथुन राशि के लिए कल बुधवार के उपाय, मां दुर्गा के साथ कुमार कार्तिकेय की भी पूजा करें और दुर्गा 32 नाम स्तोत्र का जप करें।

सिंह राशि के जातकों के लिए कल 2 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा

सिंह राशि के लोगों को कल के दिन कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। आपको कोई नया प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। जो लोग उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको सफलता मिलेगी। शिक्षा प्रतियोगिता में आप आज सफलता पाएंगे। किसी पुराने संपर्क का आपको फायदा मिलेगा। किसी पुराने मित्र या संबंधी से आपकी मुलाकात हो सकती है। रुचिकर भोजन का भी आप आनंद लेंगे।

सिंह राशि के लिए कल बुधवार के उपाय,किसी सुहागिन महिला को श्रृंगार सामग्री का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

वृश्चिक राशि के जातकों की कल होगी मुराद पूरी

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई बड़ी चाहत कल पूरी हो सकती है। आपको आज कुछ ऐसा काम या अवसर मिल सकता है जिसके लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास करने वाले जातकों को सफलता मिल सकती है। आर्थिक मामलों में भी दिन आपके अनुकूल रहेगा। लव लाइफ के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे और प्रेमी के साथ आपको रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

वृश्चिक राशि के लिए कल बुधवार के उपाय, देवी को पेठे का भोग लगाएं और 11 दूर्वा अर्पित करें।

कल का दिन कुंभ राशि के लिए ला रहा खुशियों की सौगात

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल 2 अप्रैल का दिन खुशियां लेकर आ रहा है। आप पूरे दिन सकारात्मक रहेंगे और आपको कई खुशी मनाने के कई अवसर मिलेंगे। आर्थिक मामलों में आपको भाग्य का साथ मिलेगा और कमाई में वृद्धि होने से आपको खुशी मिलेगी। आपको कल के दिन सरकारी क्षेत्र के काम में भी कामयाबी मिलेगी। कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो इसमें भी आपको कल सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। भौतिक साधनों एवं वाहन का सुख भी मिल सकता है। जो लोग वाहन खरीदने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन में आनंद बना रहेगा।

कुंभ राशि के लिए कल बुधवार के उपाय, दुर्गा माता को शमी के पत्ते अर्पित करें और ॐ क्लीं कालिकायै नमः मंत्र का जप करें।

Exit mobile version