भगवान राम की लीलाएं प्रदर्शित की जाएंगी, खनन के दौरान मिले सामानों को भी दिया जाएगा स्थान
अयोध्या : सरयू के तट पर 12 गैलरियों वाल अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम बनेगा. इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर 3D और 7D के जरिए तैयार किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई. इसमें अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय पर विस्तार से चर्चा की गई.
निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि म्यूजियम की 4 गैलरियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा. इसमें मर्सिप टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाएगा. एक गैलरी हनुमान जी को समर्पित होगी. इसे लेकर आईआईटी चेन्नई को कार्य सौंपा गया है. धनराशि भी दे दी गई है.
अध्यक्ष ने बताया कि अगले पांच माह में हनुमान जी की लीलाओं से संबंधित (जो भगवान राम से जुड़े हैं) एक दीर्घा बनाई जाएगी. एक कानूनी दीर्घा भी होगी. इसमें पिछले 500 वर्षों के अभिलेख होंगे. इसमें मंदिर से संबंधित विकास को भी दिखाया जाएगा.
मंदिर निर्माण के लिए कई आंदोलन हुए, कुछ लोगों को इसके लिए अपने जीवन का बलिदान भी करना पड़ा, ऐसे लोगों के योगदान को भी दर्शाया जाएगा. नीचे के भूतल में श्रीराम की लीलाओं से जुड़ी प्रदर्शनी कथाओं के जरिए दिखाई जाएगी.
अन्य दीर्घा में भगवान राम के संदेश को दिखाया जाएगा. उनकी जीवन गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके अलावा खनन के समय मिले सामानों जिन पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था, उन्हें भी स्थान दिया जाएगा. करीब 9 महीने म्यूजियम के निर्माण पर लग सकते हैं.