Site icon Uttar Pradesh Jagran

प्रबंध अध्ययन संकाय में सम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 339 छात्र सम्मिलित हुए

      जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में 6 मई से सम सेमेस्टर परीक्षाएं जारी है। इस क्रम में गुरुवार के दिन उड़ाका दल के साथ केन्द्राध्यक्ष व समस्त सहायक केन्द्राध्यक्ष ने सभी कक्षाओं में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सभी ने छात्र छात्राओं की गहन तलाशी ली। साथ ही साथ कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिया कि पूरी सख्ती के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे तथा किसी भी छात्र द्वारा नक़ल रखने या करने का शक होने पर तुरंत उसकी तलाशी लें। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो नियंत्रक कक्ष में केन्द्राध्यक्ष को सूचित करें।

       इसके साथ ही सभी सहायक केन्द्राध्यक्षों को भी निर्देश दिया कि प्रत्येक पाली का सीटिंग प्लान, उपस्थित पत्रक, जांच पत्रक, उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र इत्यादि से सम्बंधित समस्त औपचारिकता व रख रखाव पूर्ण हो। केन्द्राध्यक्ष ने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्र पर बिजली व पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से उपलब्ध रहे। इसके साथ उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पुनः निर्देश दिया कि वह परीक्षा केंद्र पर केवल प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो अन्य किसी प्रकार का हस्तलिखित कागज या अनुचित साधन मौजूद न रहे।

      प्रथम पाली में एम०बी०ए०, एम०बी०ए०(एग्री० बिसनेस), एम०बी०ए०(ई०कॉमर्स) व एम०बी०ए०(एच०आर०डी०) के कुल 154 उपस्थित छात्र छात्राओं ने फंडामेंटल ऑफ़ मार्केटिंग, बिज़नस लेजिस्लेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन विषयों की परीक्षा दी तथा द्वितीय पाली में एम०बी०ए०(फाइनेंस एंड कण्ट्रोल), एम०बी०ए० (बिज़नस इकोनॉमिक्स) व बी० कॉम० (ऑनर्स) के कुल 185 उपस्थित छात्र छात्राओं ने इनकम टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस, इंटरनेशनल बिसनेस स्ट्रेटेजी, इकोनॉमिक्स ऑफ़ सप्लाई चेन, इंटरनेशनल फाइनेंस व ई० कॉमर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग विषयों की परीक्षा दी।

      परीक्षा केंद्र पर केन्द्राध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मानस पांडे, प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,  डॉ. रसिकेश, सुशील कुमार, अनुपम कुमार, मनोज त्रिपाठी, शहाबुद्दीन, डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह, सुनील कुमार, यशी सिंह,   डॉ.  निशा पांडे,  डॉ.   अभिनव श्रीवास्तव, डॉ. राकेश उपाध्याय, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार,  डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा, श्रुति श्रीवास्तव, डॉ. रोहित पाण्डेय,  डॉ.   अंजनी कुमार मिश्र,  डॉ.   सुशील सिंह,  डॉ.   सौरभ उपाध्याय, उपासना जायसवाल, सतीश, इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version