Site icon Uttar Pradesh Jagran

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया अपडेट आया सामने …..

आरोपी बीआरएस नेता के. कविता की 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई रिमांड
              मामले की जांच कर रही ईडी के अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए साऊथ एवेन्‍यू कोर्ट ने के. कविता के वकीलों को खारिज करते हुए उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का दिया फैसला …..
             दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसी मामले में 28 मार्च तक के लिए भेज दिया गया ईडी की रिमांड में*
साऊथ ऐवन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता की 26 मार्च तक के लिए बढ़ा दी ….. ईडी हिरासत.
              *ईडी ने के. कविता की हिरासत 5 दिन तक बढ़ाने की….की थी मांग*…….
            ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि के. कविता द्वारा दिए गए बयानों को लेकर उनको करवाना है कंफ्रंट ….. कोर्ट को यह पहले ही बताया जा चुका है कि इस मामले में क्या थी उनकी भूमिका*
 ईडी ने आरोप लगाया कि उन्‍होंने ₹100 करोड़ की रिश्वत देने की रची साजिश* …..
          *सुनवाई पूरी होने के बाद राउज एवेन्‍यू कोर्ट से निकलते समय के. कविता ने कहा कि अवैध है उनकी गिरफ्तारी……. साथ ही उन्‍होंने कहा कि चुनाव के समय इतने सारे नेताओं की गिरफ्तारी पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की है आवश्यकता
इससे पहले 22 मार्च 2024 को के. कविता की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया था खारिज …….
         *कोर्ट ने उन्‍हें निचली अदालत में जाने का दिया था निर्देश …… मामले की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजीव खन्‍ना की दो जजों की पीठ ने कहा था कि निचली अदालत इस मामले पर जल्‍द करे सुनवाई
Exit mobile version