Site icon Uttar Pradesh Jagran

4फ़रवरी विश्व कैंसर दिवस:भारत विकास परिषद ने समर्पित हॉस्पिटल एवं इंद्र लाइफ केयर हॉस्पिटल पर जागरूकता शिविर का कियाआयोजन

मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि जौनपुर जनपद में मुख कैंसर के रोगियों कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू, दोहरा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट,इत्यादि का सेवन है l इनको खाने चबाने से बचे!!

डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया पान मसाला गुटखा खाकर अस्पताल परिसर को गंदा ना करें एवं किसी भी व्यसन  से दूर रहें l डॉ इंद्र सिंह ने बताया की टाटा में मुख कैंसर के सबसे ज्यादा रोगी जौनपुर जनपद से हैं, अपनी जनपद को कैंसर  से बचाने के लिए सभी लोगों को तंबाकू उत्पादकों से दूर रहने की सलाह दी l

पूर्व प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम कुमार गुप्त ने कहां की जीवन में संयमित खान- पान,आहार व्यवहार से हम कैंसर जैसी बीमारी से बच सकते हैं। श्री गुप्त ने उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति का संकल्प कराया । कार्यक्रम में डा.रेनू गुप्ता, डा. लता सिंह, अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता , नशा मुक्ति प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, सत्येंद्र अग्रहरि, शरद साहू, महेंद्र चौधरी, मोहित शर्मा, विशाल मौर्य एवं अस्पताल के कर्मचारी,मरीज एवं तीमारदार मौजूद रहे l

 अंत में कार्यक्रम संयोजक सुजीत गुप्ता जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l

Exit mobile version